
News
Tour Program For Dasuya Constituency के दोरान विजय सांपला जी ने कहा…
Tour Program For Dasuya Constituency के दोरान विजय सांपला जी ने कहा...
Tour Program For Dasuya Constituency के दोरान विजय सांपला जी ने कहा…
मेरा लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर हमेशा मेरी प्राथमिकता है।
पूरे भारत ,दिल्ली एवं पंजाब में व्यस्त होने के बाद भी मेरी कोशिश रहती है कि मेरे हल्के के लोग जो मेरा परिवार भी है को कोई दिक्कत या परेशानी न आये।मेरे हल्के के लोगों को और बेहतर सुविधाएं मिलें इसके लिए सदैव प्रयासरत रहता हूँ।इसी कड़ी के तहत दो फैसले मैंने और मेरे साथियों ने किए हैं।
1) मेरे हल्के के परिवार के लोगों को और सुविधाएं और सेवा प्रदान करने के लिए एक नए अति आधुनिक कार्यालय का शुभारम्भ परम आदरणीय श्री श्याम प्रसाद मुखर्जी की पावन जयंती पर होशियारपुर में फतेहगढ़ रोड,नज़दीक नारद हस्पताल के निकट किया गया है।यह दफ्तर मेरे हल्के के लोगों के लिए सुविधा केंद्र का काम करेगा।मेरी अनुपस्थिति में वहां लोगों के सुझाव एवं शिकायतों सुनने के लिए प्रतिनिधियों को नियुक्त किया है।आशा है मेरे हल्के के लोगों के लिए यह फलदायी रहेगा।
2) आपका सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हर विधानसभा के पंचायत,वार्ड स्तर तक जा कर संगत के दर्शन करूँगा और कोशिश करूंगा मुश्किलों का मौके पर समाधान कर सकूं।इसी कार्यक्रम की आज सुबह से देर शाम तक दसुहा विधानसभा में शुरुआत कर दी है।
इन दोनों कार्यक्रमों के चित्र आपसे सांझा कर रहा हूँ। और बेहतर सुविधायों के लिए आप सबके सुझाव आमंत्रित हैं।